Monday, December 23, 2024
spot_img
Homeविंध्य क्षेत्रनकली 'लेडी सिंघम' बनकर 70 हजार ठगे, महिला को किराए के घर...

नकली ‘लेडी सिंघम’ बनकर 70 हजार ठगे, महिला को किराए के घर में बुलाकर की डील पुलिस ने किया गिरफ्तार

सीधी। सीधी में सिटी कोतवाली पुलिस ने एक नकली महिला सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है। यह एक गरीब महिला को जमोड़ी थाने में साफ-सफाई की नौकरी दिलाने के नाम पर 70 हजार रुपये ऐंठ लिए हैं। खुद को महिला जमोड़ी थाना प्रभारी बता रही थी। आरोपित महिला के विरुद्ध पुलिस ने धारा 205,318(4) बीएनएस के तहत् मामला पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया है।

 

*तुम झाड़ू पोंछा करने की सरकारी नौकरी कर सकती हो ?*

पीड़ित महिला शांति साकेत ने बताया कि 08 जुलाई के दिन अनारकली उर्फ रेखा साकेत सम्राट चौक में चूड़ी की दुकान में हमको मिली और बात ही बात में मुझसे बोली थी कि तुम्‍हे काम की तलाश है। क्या तुम झाड़ू पोंछा करने की सरकारी नौकरी करना चाहती हो तो मैं उसकी बातों में आ गई।

 

*सफाई कर्मचारी महिला रिटायर होने वाली है, उसकी जगह में काम मिल जाएगा*

शांति साकेत ने हां करके उसके किराए के कमरे लल्लू सिंह जोगीपुर सरपंच के भाई के मकान में गई, जहां उसने बताया कि थाना जमोड़ी मे थानेदार हूं। वहां पर एक सफाई कर्मचारी महिला रिटायर होने वाली है। उसकी जगह में काम मिल जाएगा।

 

*ऐसे दिया काम की तलाश में फिर रही महिला को झांसा*

महिला से बोली – काम के बदले में 70 हजार रुपये पैसा देना होगा।

 

मैंने 70 हजार रुपये दे दिया लेकिन दो महीने बाद काम नहीं मिला।

 

महिला दोबारा अनारकली उर्फ रेखा साकेत के किराए के मकान में गई।

घर में मुझे जब मुझे रेखा उर्फ अनारकली थानेदार की वर्दी पहनी मिली।

 

मुझे विश्वास हुआ कि रेखा साकेत उर्फ अनारकली मुझे नौकरी दिलवा देगी।

 

*मैं थाना जमोड़ी में हूं, थाने में मेरा यही नाम चलता है*

एसआई की वर्दी में जामिना अंसारी नाम पढ़ा तो रेखा साकेत से पूछा की ये किसका नाम है तब ओ मुझे बताया कि मैं थाना जमोड़ी में हूं। थाने में मेरा यही नाम चलता है।

 

*कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार*

नकली सब इंस्पेक्टर बनकर रेखा साकेत उर्फ अनारकली उर्फ जामिना अंसारी को कोतवाली पुलिस ने पीड़ित महिला शांति साकेत की शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया है।

 

*महिला के कब्जे से थानेदार की बर्दी एवं अन्य सामग्री जब्‍त*

आरोपित महिला के कब्जे से थानेदार की बर्दी एवं अन्य सामग्री जब्‍त कर लिया गया है। आरोपित महिला के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 205,318(4) के तहत मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।

 

*इनका कहना है*

महिला शांति साकेत के शिकायती पत्र अनुसार जांच कराई गई। मौके से नकली सब इंस्पेक्टर बनकर ठगी करने वाली महिला रेखा साकेत को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके कब्जे से थानेदार की वर्दी एवं अन्य सामग्री भी मिली है मामला दर्ज करके कार्यवाही की जा रही है।

*अभिषेक उपाध्याय थाना प्रभारी कोतवाली*

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments