मंदिर के सामने शराब का अहाता बंद हो
नागौद विधानसभा क्षेत्र ऊचेहरा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत तिघरा में पंचमुखी हनुमान मंदिर के सामने शाम को जमा होता है शराबियों का मजमा मंदिर से ठीक कुछ दूरी पर एक शराब की दुकान विगत कुछ वर्षों से खुल गई है कुछ असमाजिक तत्वों का शाम होते ही जमावड़ा लग जाता है शराबियो द्वारा शराब पीकर मंदिर परिसर के आस पास बोतले फेक दी जाती जिसमे समस्त हिंदू धर्म एव सनातन प्रेमियों की धार्मिक भावनाए आहत हो रही है एव आस पास आए दिन लडाई झगडे होते रहते है गांव के लोग भी नशे के आदी होते जा रहे हैं उक्त मामले को लेकर समाजिक संगठन अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज सतना द्वारा चेतावनी दी गई है शीघ्र ही अहाता बंद नहीं करवाया गया प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई इसके विरुद्ध बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिसका समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी!
विंध्य स्टोरी समाचार पत्र