Monday, December 23, 2024
spot_img
Homeअन्य अपडेटत्यौंधरी हिंसक घटना की निंदा पुन:हो मतदान-बालेश त्रिपाठी

त्यौंधरी हिंसक घटना की निंदा पुन:हो मतदान-बालेश त्रिपाठी

 

 विंध्य स्टोरी सतना 18 नवंबर / रामपुर बघेलान जनपद पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष बालेश त्रिपाठी ने विधानसभा क्षेत्र के त्यौंधरी में फर्जी वोटिंग व भूत कैपचरिंग का विरोध करने गए कांग्रेस प्रत्याशी राम शंकर प्यासी के साथ झूमा झटकी एवंअभद्रता व सचिव दीपेंद्र प्यासी सहित पत्रकार साथी सतीश शुक्ला व पीयूष पांडे के के साथ मारपीट के घटना की घोर निंदा करते हुए कहा की इस तरह के अति संवेदनशील पोलिंग बूथों पर पर्याप्त सुरक्षा बल व पुलिस की तैनाती न होना प्रदेश की निवर्तमान भाजपा सरकार के इशारे पर प्रशासन के षड्यंत्र का एक हिस्सा व सोची समझी नीति है, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा इस तरह के अन्य कई अति संवेदनशील पोलिंग बूथों को चिन्हित कर पर्याप्त सुरक्षा बल की मांग पर जोर दिया था,

कांग्रेस नेता बालेश त्रिपाठी ने प्रभावित पोलिंग बूथ का मतदान निरस्त कर चुनाव आयोग से पुनः मतदान कराए जाने की मांग की है तथा पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि इस घटना के आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही ना करते हुए अगर औपचारिकता या लीपा पोती की गई तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे, कांग्रेस कार्यकर्ता हाथ पर हाथ धरकर चुप नहीं बैठेंगे थाना घेराव व आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी पूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments