*ठेकेदार के द्वारा लापरवाही पूर्वक काम करवाने से मजदूर के दोनों पांव फैक्चर*
*ठेकेदार मामला मैनेज करने में लगा हुआ है*
जी हां मामला गल्ला मंडी के पीछे नई बस्ती टोस फैक्ट्री के बगल का है
विगत दिनांक 19/9/2023 को ठेका मजदूर बिहारी लाल चौधरी उम्र 30 वर्ष पिता स्वर्गीय सौखीलाल चौधरी निवासी बेला बठीया पोस्ट संगमनिया सतना ठेकेदार चंद्रशेखर विश्वकर्मा के अंडर में लगभग कई दिनों से गल्ला मंडी के पीछे नई बस्ती टोस फैक्ट्री के बगल में दो मंजिला इमारत में काम कर रहे थे ठेकेदार द्वारा मजदूर बिहारी लाल चौधरी को छत के बगल में साइड में लगी हुई लकड़ी पकड़ कर खड़े होने के लिए कहा मजदूर द्वारा मना किया गया लेकिन ठेकेदार ने जबरदस्ती पूर्वक मजदूर को मजबूर किया गया जिससे कि मजदूर बिहारी लाल चौधरी का पांव छत से फिसल गया और वह 11 फीट ऊंचाई से नीचे जा गीरा जिससे कि मजदूर के पांव के दोनों पंजे फैक्चर हो गये एवं अन्य गंभीर चोटे आई हैं ठेकेदार द्वारा मजदूर को आश्वासन दिया गया कि जो भी दवाई में खर्च होगा हमारे द्वारा किया जाएगा और आप रिपोर्ट मत करना मजदूर ठेकेदार की चिकनी चुपड़ी बातों में आ गया लेकिन आज दिनांक तक ठेकेदार द्वारा मजदूर की कोई भी दवाई नहीं करवाई गई मजदूर अपने घर में कमाने वाला अकेला व्यक्ति ही था उसके पांव गंभीर रूप से फैक्चर हो जाने के कारण पूरा परिवार सड़क पर आ गया है और मजदूर के पिता पहले ही विगत वर्षों ही गुजर चुके हैं पीड़ित के परिजनों में गंभीर आरोप लगाया कि इस मामले की अगर उच्चस्तरीय जांच नहीं की गई तो हम लोग आमरण अनशन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे !



