विंध्य स्टोरी समाचार सतना,कांग्रेस नेता अरुण पांडेय ने जिले में हो रहे अपराध को लेकर कहा की पूरे जिले में नशीली दवाओं के सेवन के कारण दिन प्रतिदिन अपराधों में बढ़ोतरी हो रही है आज पूरे जिले का 50 प्रतिशत युवा नशीली दवाओं के आगोश मे समाया हुआ है बिना डॉक्टर के पर्चे के ही जिले के अधिकांश मेडिकल संचालक इन दिनों नशीली दवाओं की अवैध बिक्री कर रहे हैं इन पर जिला प्रशासन को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए वहीं दूसरी तरफ नशीली सिरप की एक बड़ी खेप आए दिन जिले पकड़ी जा रही है ये नशीली सिरप की खेप आखिर कहा से आ रही है इनके मास्टर माइंड कौन है इस पर प्रशासन को संज्ञान लेने की जरूरत है जिले का 50 प्रतिशत युवा आज नशे की आगोश में आ चुका है यह चिंताजनक है आज पूरे जिले में जिस तरह से अपराध बढ़ रहे हैं उसकी वजह मेडिकल नशा हैं प्रशासन इस बात को अपने संज्ञान में ले वरना हम कांग्रेस के साथी इस बात की लड़ाई लड़ेगे ।
जिले में हो रही नशीली दवाओं की अवैध बिक्री अरुण पांडेय
RELATED ARTICLES



