जिले के अंतिम छोर के कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित विधायक का किया अजगर माला से स्वागत
नागौद :- विधानसभा क्षेत्र नागौद के सातवीं बार नागेंद्र सिंह जी के विधायक निर्वाचित होने पर जिले के अंतिम छोर के ग्राम पंचायत दतुनंहा एवं ग्राम पंचायत रिछुल के कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ कर साल एवं श्रीफल तथा अजगर माला से नव निर्वाचित विधायक नागेंद्र सिंह जी का अभिनंदन एवं स्वागत किया| स्वागत करने वालों में भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यसमिति सदस्य एवं नागौद मंडल के मंडल प्रभारी श्री कृष्ण द्विवेदी (एडवोकेट), युवा मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष रोहिणी प्रसाद मिश्रा, मुक्ति नारायण द्विवेदी, ब्रजकिशोर द्विवेदी, मनीष कुमार द्विवेदी, रामचरण विश्वकर्मा, अशोक कुमार पांडे, जवाहरलाल मिश्रा, सत्येंद्र मिश्रा, चंदकिशोर मिश्रा, खुशीलाल कोरी, रामदास कोरी, अशोक कोरी, रामेश्वरी मिश्रा, रमेश लोधी, संजय लोधी, दुर्जन चौरसिया आदि लोगों उपस्थित रहे|