जम्मू कश्मीर में जमानत पर रिहा होने वाले आतंकियों को अब GPS ट्रैकर पहनाया जाएगा
ट्रैकर एक बैंड की तरह होगा जिसे आतंकी के पैर में पहनाया जाएगा अगर उसने इसे नहीं पहना या उतारा तो जमानत रद्द कर दी जाएगी।
ट्रैकर एक बैंड की तरह होगा जिसे आतंकी के पैर में पहनाया जाएगा अगर उसने इसे नहीं पहना या उतारा तो जमानत रद्द कर दी जाएगी
यह आदेश जम्मू और कश्मीर की Special NIA कोर्ट ने सुनाया है।
ट्रैकर से कश्मीर पुलिस को
हिज़बुल मुजाहिद्दीन के लिए काम करने वाले गुलाम मोहम्मद को पहला ट्रैकर पहनाया गया है
(अमेरिका, यूरोप और कई मुस्लिम देशों में भी जमानत पर छूटे दुर्दांत अपराधियों को GPS ट्रैकर पहनाया जाता है