विंध्य स्टोरी समाचार पत्र,चित्रकूट में फर्जी गाइड का लाइसेंस बना कर दिया जा रहा है, बाकायदा मध्य प्रदेश टूरिज्म का लोगो लगाया गया है,₹1000 में बनाया जा रहा है गाइडों का लाइसेंस ना कोई एजुकेशन ना कोई प्रशिक्षण फर्जी लाइसेंस बनाकर के चित्रकूट में बड़ा फर्जी वाला, दूर दूर से आने वाले श्रद्धालुओं के लूटने का लाइसेंस दे रहा है एक होटल संचालक, होटल अनुज रेजिडेंसी वी लक्ष्मी नारायण ट्रेवल्स ग्रुप का यह कार्ड सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है,एमपी टूरिज्म के गाइडों का फर्जी लाइसेंस बनाया जा रहा है,चित्रकूट में श्रद्धालुओं को लूटने का नया तरीका, चित्रकूट का एक प्राइवेट होटल संचालक गाइडों को लाइसेंस बांट रहे हैं, एमपी टूरिज्म विभाग भी चुप्पी साधे हुए हैं, ऐसे फर्जीवाड़ा करने वालों पर कार्यवाही कब करेगा प्रशासन, चित्रकूट के दलाल ,ठग और फर्जी गाइडों पर पुलिस व प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू किया तो अब कुछ होटल वाले उनके बचाव पर उतर आए हैं,अनुज रेजिडेंसी नाम के होटल से फर्जी गाइडों का लाइसेंस बनाने क्या यह कार्ड चित्रकूट में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है!
चित्रकूट में फर्जी गाइड का लाइसेंस बना कर दिया जा रहा है
RELATED ARTICLES