Sunday, December 22, 2024
spot_img
Homeक्राइमग्राम रामस्थान चौकी बाबूपुर थाना कोलगवा मे 85 वर्षीय वृद्ध की क्रूर...

ग्राम रामस्थान चौकी बाबूपुर थाना कोलगवा मे 85 वर्षीय वृद्ध की क्रूर निर्मम हत्या का सनसनीखेज खुलासा”

विंध्य स्टोरी सतना,दिनांक 08.12.2024 को फरियादी विष्णुप्रताप सिंह पिता भगत सिंह उम्र 56 वर्ष निवासी ग्राम रामस्थान थाना कोलगवा जिला सतना के द्वारा थाना कोलगवा पुलिस को सूचना दी गयी की आज दिनांक 08-12-24 को समय लगभग 05 बजे शाम को मै खेत से घर आया तो घर का गेट खुला मिला। मै कमरे मे जाकर पिता श्री भगत सिंह के लिए चाय बनाया,चाय बनाकर पिताजी को देखने लगा पिता जी नहीं दिखे तब मै कच्चे वाले कमरे मे जाकर देखा तो मेरे पिता भगत सिंह का पैर दिखा और अंदर जाकर देखा तो पिताजी चित हालत मे पड़े थे उनका गला कटा हुआ था तथा काफी खून बहा हुआ था।पिताजी की मृत्यु हो चुकी थी किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरे पिता भगत सिंह का धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी है। फरियादी की सूचना पर थाना कोलगवा मे अपराध क्रमांक 1496-24 धारा 103 (1) बीएनएस दर्ज कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।

*घटना का खुलासा –*

इस गंभीर घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता को मिलते ही अज्ञात आरोपी की तलास पतासाजी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शहर शिवेश सिंह बघेल के मार्गदर्शन एवं सीएसपी सतना महेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व मे टीम तैयार की गयी जिसमे थाना प्रभारी कोलगवा व थाना कोलगवा पुलिस स्टाफ चौकी बाबूपुर पुलिस स्टाफ साइबर सेल को शामिल किया गया कि वो पता लगाए की इस सनसनीखेज वारदात को किसने अंजाम दिया है और क्यों अंजाम दिया है।

टीम को जानकारी मिली कि मृतक भगत सिंह के घर पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 08-12-24 के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया जिस पर पाया गया एक अज्ञात व्यक्ति दोपहर लगभग 04 बजे पलसर मोटर साइकल से मृतक भगत सिंह के घर हाथ मे नीले रंग की पॉलिथीन मे कुछ लेकर आता है तब मृतक घर पर अकेले रहते है। वह एक अज्ञात व्यक्ति सफ़ेद कुर्ता पैजामा , काले रंग कि जेकेट ,पैर मे जूता ,हाथ मे ग्लब्स, आँख मे चस्मा एवं सर पर हेलमेट पहने दिखता है हेलमेट ऊपर कि ओर खुला रहता है जिससे अज्ञात आरोपी का चेहरा दिखाई देता है ।अज्ञात व्यक्ति मृतक से कुछ देर बात करता है फिर मृतक घर मे बने हुये कच्चे कमरे मे पानी लेने जाता है उसके पीछे पीछे अज्ञात व्यक्ति भी हाथ मे पॉलिथीन लिए हुये कच्चे कमरे मे जाते हुये दिखता है फिर कमरे मे ही मृतक को पकड़ते हुये भी दिखता है।जिसके बाद मृतक की चीखने की आवाज़ आती है फिर लगभग एक मिनट बाद अज्ञात व्यक्ति कच्चे कमरे से बाहर निकलता हुआ दिखाई देता है। फिर अज्ञात व्यक्ति घर के बाहर जाकर अपनी मोटर साइकल लेकर चला जाता है पर मृतक कमरे से बाहर आता दिखाई नहीं देता है।जिससे यह स्पष्ट हो गया की सीसीटीवी कैमरा मे दिखने वाले अज्ञात व्यक्ति के ही द्वारा मृतक भगत सिंह की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गयी है। 

 घटना का सुराग मिलते ही बनाई गयी पुलिस टीमों के द्वारा तत्परता से सीसीटीवी फुटेज से संदिग्ध आरोपी की फोटो तैयार कर मुखबिरो को बांटी गयी तथा आस पास के गावों मे संदिग्ध की फोटो दिखाकर पता साजी का प्रयास किया गया साथ ही पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र मे लगे हुये सीसीटीवी कैमरा से अज्ञात आरोपी के आने जाने के रास्ते का अवलोकन करने लगे।अलग अलग बनाई गयी पुलिस टीमों के द्वारा घटनास्थल से आने जाने वाले रास्तो के CCTV फुटेज का अवलोकन किया गया।सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन मे अज्ञात आरोपी के ही होलिया का एक व्यक्ति घटना के समय के आस पास ही रीवा की ओर जाता हुआ दिखाई दिया जिस पर पुलिस टीम के द्वारा लगभग 400 सीसीटीवी कैमरा का अवलोकन करते हुये आरोपी के करीब पहुच गए तथा मुखबिर से भी सूचना मिली की सीसीटीवी मे दिखने वाला अज्ञात संदिग्ध आरोपी शैलेन्द्र सिंह पटेल पिता अमोल सिंह निवासी ग्राम रहट थाना चोरहटा जिला रीवा जैसे दिखता है । मुखबिर सूचना तथा सीसीटीवी कैमरा फुटेज के आधार पर शैलेंद्र सिंह पिता अमोल सिंह जिला रीवा को अभिरक्षा मे लेकर घटना के संबंध मे पूछताछ की गयी जिसमे पहले आरोपी घटना के जानकारी होने के संबंध मे इंकार करता रहा पर पुलिस द्वारा सख्ती व मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर आरोपी टूट गया और बताया की वह मृतक भगत सिंह की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या किया है तथा हत्या के बाद मृतक का गुप्तांग भी काटा हु।

 आरोपी ने घटना के कारण के बारे मे पूछने पर बताया की मै मृतक भगत सिंह के बीच वाले पुत्र लवकेश सिंह के परिवार से जुड़ा हुआ हु मै उनका काफी करीबी हु मेरी मुलाक़ात लवकेश सिंह की पत्नी शांति सिंह एवं बेटी मनीषा से लगभग पाँच वर्ष पहले हुई थी तब मैं और मनीषा सिंह आपस में एक दुसरे का मोबाइल नंबर ले लिये थे तब से हम दोनो एक दुसरे से बाते करते थे। मनीषा करीबन डेढ वर्ष से केंसर की बीमारी से पीडित है तब से मैं मनीषा को उपचार कराने बाम्बे हमेशा ले जाता था तथा मनीषा के घर दादर आता जाता था मनीषा के बीमारी के समय से मनीषा के साथ जे.पी.मोड़ रीवा में मनीषा के फ्लेट में रहकर मनीषा की देखभाल करता था मनीषा की माँ मुझे बताती थी की शादी के बाद ससुराल मे उनके ससुर भगत सिंह उसके साथ तीन चार बार अश्लील हरकत किये है दो तीन साल मे मै परेशान होकर मायका दादर मे रहने लगी मेरे पति लवकेश भी यही आ गए और कुछ दिनो बाद मेरी सास भी ससुर की हरकतों से परेशान होकर हमारे साथ ग्राम दादर मे ही रहने लगी थी। मनीषा और उसके माता पिता बताते थे कि मृतक भगत सिंह सबसे छोटी वाली बहू जो बेला छिबौरा में रहती है उसे ज्यादा मानते है और रामस्थान की खेती का पूरा पैसा बेला छिबौरा वाली बहू को दे देते है और हम लोग दादर में रहते है हम लोगो को मृतक भगत सिंह के द्वारा किसी प्रकार का सहयोग नही किया जाता है । यह बातें मनीषा सिंह एवं उसके मम्मी, पापा के द्वारा बताने पर में काफी दुःखी महसुस करता था । इस कारण से मैं अपने मन में प्लान बना लिया था कि मृतक भगत सिंह की हत्या करूंगा इसलिये मैं दिनांक 01/12/2024 को रामस्थान जाकर भगतसिंह का घर देख कर आने जाने के रास्ते की रेकी कर लिया था फिर दिनांक 08/12/2024 को शाम करीबन 04.00 बजे मैं रामस्थान मृतक भगतसिंह के घर अपने पल्सर मोटर सायकिल से जाकर मृतक से पूँछा था की वीर बहादुर सिंह का घर कहाँ है शादी का कार्ड देना है यह पूंछते हुये मृतक के घर में देख लिया था कि मृतक के अलावा कोई नही है तब मृतक से पानी पीने के लिये मांगा तो मृतक लोटा में पानी दिये थे तब मैं पानी का कुल्ला करके जमीन में गिरा दिया था बोला था कि पानी में कचड़ा है तब मृतक भगत सिंह लोटा लेकर कच्चे वाले रसोई घर में पानी के लिये गये थे पीछे पीछे मैं भी गया था और हाथ में लिये पन्नी से धारदार चाकू निकालकर रसोई के अंदर मृतक भगत सिंह के गला में दो बार चाकू मारकर हत्या कर दिया था मै जानता था की भगत सिंह चरित्र हीन व्यक्ति है इसलिए हत्या के बाद का लिंग काटकर वहीँ फेंक कर चाकू को पन्नी में डालकर मोटर सायकिल में बैठकर रामस्थान होते हुये बाईपास बेला होकर रीवा आ गया था।

 आरोपी शैलेंद्र सिंह के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त चाकू व मोटर साइकल बरामद की जा चुकी है आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया जा रहा है। 

 

*गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व पते:-*

1.शैलेन्द्र सिंह पटेल पिता अमोल सिंह उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम रहट थाना चोरहटा जिला रीवा (म.प्र.) ।

*जब्त सामग्रीः –* घटना मे प्रयुक्त चाकू,मोटर साइकल पलसर।

*सराहनीय कार्य में योगदान-*

 सम्पूर्ण घटनाक्रम का खुलासा करने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शहर शिवेश सिंह बघेल सीएसपी सतना महेंद्र सिंह चौहान, महेंद्र सिंह FSL , निरी सुदीप सोनी,निरी विजय सिंह,निरीक्षक संदीप चतुर्वेदी,उप निरीक्षक अजीत सिंह,उनि दशरथ सिंह,सहायक उपनिरीक्षक दीपेश कुमार पटेल,प्रआर बृजेश सिंह,वाजीद खान,अंकित सिंह,सतेन्द्र सिंह,अभिषेक पांडेय,अमर सिंह,आरक्षक राकेश कश्यप, प्रतीक सिंह, अल्का पांडेय, धर्मेंद्र गुर्जर,उपेश पाठक, मुकेश यादव,प्रवीण तिवारी।

 प्रकरण मे सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को 10000 रु के नगद ईनाम से पुरस्कृत किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments