सर में आई गंभीर चोट एवं हाथ फैक्चर
सतना / थाना सिविल लाइन अंतर्गत दिनांक 13.10.23 समय लगभग 9 से 10 के बीच आरोपीयो द्वारा रामडोहर पिता भूरेलाल डोहर निवासी बड़मेर ग्राम पंचायत कुड़िया मेरे घर के सामने आए दिन शराबखोरी करते थे उसे दिन मना करने पर उमेश दहिया,भगवान दहिया, अच्छेलाल दाहिया,मिन्कू दहिया अन्नू दहिया, देवांशु दहिया, आर दाहिया सहित मेरे घर में घुसकर महिलाओं से अभद्रता की एवं लाठी ठंडा से मारपीट की जिसमें जिसमें फूल कुमारी डोहर, के सर में गंभीर चोट एवं बाबू डोहर, गीता डोहर,शिल्पा डोहर के साथ मारपीट कर घायल कर वहां से भाग गए प्रार्थी द्वारा मामले की शिकायत डायल 100 में दर्ज कराई गई सभी घायल व्यक्तियों को जिला चिकित्सालय सतना में भर्ती कराया गया एवं सिविल लाइन थाना में आरोपियो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई जिसमें राजनीतिक संरक्षण के चलते पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई प्रार्थी का कहना है कि अगर हमारे परिवार के साथ कोई भी घटना होती तो उसके दोषी एवं आरोपी यही व्यक्ति माने जाए क्योंकि उन लोगों द्वारा लगातार हमें जान से मारने की धमकी दी जा रही है आरोपियों कहना है अगर हमारे खिलाफ रिपोर्ट करोगे तुम्हें जान से मार देंगे पीडित व्यक्ति ने इस मामले की शिकायत माननीय एसपी सतना को लिखित ज्ञापन के माध्यम से भी अवगत कराया है पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा की गुहार लगाई है!



