छीना जा रहा गरीब बच्चो के मुँह का निवाला
रामपुर बघेलान अंतर्गत ग्राम पंचायत ईटमा कोठार का ऑगनवाडी में जो बच्चो को स्वसहायता समूह दुर्गा स्व सहायता समूह के नाम पे सरोज पटेल द्वारा भोजन मुहैया कराया जाता है उस भोजन को जानवर भी खाने से इनकार कर दे इस तरह का मासूम बच्चो को परोसा जाता है स्व सहायता के नाम ग्राम पंचायत इटमा कोठार में सरोज पटेल द्वारा भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है मौके पर इटमा कोठार महेंद्र सिंह पहुंचकर इस मामले पर आपत्ति दर्ज कराई उनका कहना कि अगर बच्चों को सही तरह से भोजन नहीं दिया गया तो हम इसके लिए खिलाफ सीईओ रामपुर एवं जिला पंचायत अध्यक्ष सीईओ सतना को पत्र के माध्यम से लिखित अवगत कराएंगे एवं उच्च स्तरीय जांच मांग करेंगे !



