विंध्य स्टोरी समाचार रामपुर बाघेलान जनपद पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष व कांग्रेस नेता बालेश त्रिपाठी ने कहा कि भारी बरसात में गरीबों का घर उजाड़ कर सतना एयरपोर्ट के रनवे को 600 मीटर बढ़ाया जाने का निर्णय किसी तुगलकी फरमान से कम नहीं,श्री त्रिपाठी ने आगे कहा कि सतना एयरपोर्ट के रनवे की आवश्यकता अनुसार लंबाई बढ़ाने के विरोध में नहीं है किंतु गरीबों के घरो को ढहा कर नहीं क्योंकि अर्से पहले राजस्व विभाग के तत्कालीन अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर भूमियों के क्रय विक्रय का खेल भी हुआ जब यह तथ्य शासन के संज्ञान में आया तो कई मुकदमे भी दर्ज हुए इन्हीं भ्रष्ट अधिकारियों के द्वारा गरीबों का शोषण कर एयरपोर्ट की भूमि पर निर्माण भी कराए गए तब ना विभाग ने रोका और ना ही नगर निगम ने और अब उनके बसाहट की दूसरी पुख्ता व्यवस्था किए बिना वहां से बेदखल करना अन्याय पूर्ण कदम सिद्ध होगा जिसे किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इस मुद्दे को पार्टी फोरम में रखकर गरीबों के हित के लिए निर्णायक लड़ाई का आगाज होगा।
गरीबों को उजाड़ हवाई पट्टी बनाना तुगलकी फरमान : बालेश त्रिपाठी
RELATED ARTICLES