विंध्य स्टोरी सतना। रुजोपचार अधिनियम का उल्लंघन कर बाजार में क्लीनिक का संचालन कर प्रैक्टिस करने वाले जिला अस्पताल के 21 डॉक्टरों को जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने दी नोटिस। 7 दिन में सिविल सर्जन के माध्यम से मांगा गया जवाब निजी नर्सिंग होम में सीजर से प्रसव कराने वाले जिला अस्पताल के पांच सरकारी डॉक्टर को नोटिस सतना शहर के निजी नर्सिंग होम में सीजर से प्रसव कराने वाले जिला अस्पताल के पांच सरकारी डॉक्टर को सिविल सर्जन ने नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है। जिसमें गायनी विभागाध्यक्ष डॉ सुनील पाण्डेय,स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मंजू सिंह, डॉ आशुतोष पाण्डेय,डॉ नीलम सिंह, डॉ भूमिका जगवानी का नाम शामिल है।