विंध्य स्टोरी समाचार रामपुर बाघेलान जनपद पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष बालेश त्रिपाठी ने विगत दिनों असमय हुई अतिवृष्टि से रामपुर बघेलान सहित जिले भर में नष्ट हुई धान ,सोयाबीन ,उड़द की फसलों का अति शीघ्र सर्वे कराकर, सरकार प्रभावित किसानों को क्षतिपूर्ति दे,
कांग्रेस नेता बालेश त्रिपाठी ने रामपुर बाघेलान के प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर किसानों से मुलाकात कर सरकार द्वारा 10 दिनों से भी ज्यादा समय बीतने के बाद भी सर्वे की शुरुआत न करने पर विलंब किए जाने पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए किसानों के हितों को अनदेखा करने पर आक्रोश व्यक्त किया है,
श्री त्रिपाठी ने आगे कहा कि अभी तक सर्वे की शुरुआत ना होने से कई तरह के संदेहास्पद सवाल उठ रहे हैं कि सरकार की मनसा क्षतिपूर्ति देने की है भी, या नहीं, क्योंकि समय के साथ प्रभावित खेतों की परिस्थितियां भी बदल जाएंगी तब सर्वे टीम मनमानी और पक्षपात करेगी ऐसी स्थिति में सर्वे टीम में एक स्थानीय स्तर के विपक्ष के जनप्रतिनिधि को भी शामिल किया जाना अति आवश्यक है, वहीं प्रदेश सरकार का किसानों के अनाज की खरीदी से हाथ खड़े कर भारतीय खाद्य निगम की ओर खरीदी करने के लिए ढोसने तथा मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी द्वारा किसानों को 10 घंटे से अधिक बिजली न देने के तुगलकी फरमान को किसान विरोधी निर्णय करार देते हुए किसानों को तिल तिल मारने वाली सरकार की संज्ञा दी है।



