Saturday, December 6, 2025
spot_img
Homeविंध्य क्षेत्रएड.बीके मिश्रा विधि प्रकोष्ठ के संभागीय सचिव बने

एड.बीके मिश्रा विधि प्रकोष्ठ के संभागीय सचिव बने

सतना।राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह पवार जी के अनुशंसा एवं प्रदेश संगठन मंत्री के.के तिवारी जी एवं प्रदेश कोषाध्याय श्री नीरज सिंह पवार जी की सहमति से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी रीवा संभागीय अध्यक्ष श्री ओमकार चौबे जी ने एडवोकेट बालकृष्ण मिश्रा जी को विधि प्रकोष्ठ रीवा संभाग सचिव नियुक्त किया, एडवोकेट बालकृष्ण मिश्रा जी को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए सतना जिला अध्यक्ष शिवराम द्विवेदी, प्रदेश महासचिव वीरभान सिंह बघेल जी, सतना विधि प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष एडवोकेट अशोक विश्वकर्मा जी,एडवोकेट सुरेंद्र प्रसाद शुक्ला जी सतना शहर अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ, सतना जिला प्रवक्ता एडवोकेट वीरेंद्र सिंह राजपूत वा पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

  1. मुलताई में कुछ बैंक, कुछ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बिना पार्किंग के संचालित हो रहे हैं, तथा कुछ लोगों ने पार्किंग के लिए जगह बहुत कम दी है। जो वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त नहीं है। इससे ग्राहको को वाहन खड़े करने में बहुत परेशानी होती है। आखिर बिना पार्किंग के बैंक कैसे संचालित हो रहे हैं। ये तो नियमों का उल्लघंन हो रहा है। सड़क किनारे वाहन खड़े करने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। कई बार दुर्घटना तक हो जाती है। सरकारी जमीन पर वाहन खड़े हो रहे हैं । जबकि जिस भवन मे बैंक संचालित होती है उसकी स्वयं की पार्किंग होना जरूरी है। मुलताई में संचालित सभी बैंकों की पार्किंग व्यवस्था की जांच होना चाहिए।
    कुछ बेसमेंट बिना अनुमति के बने हैं। कुछ व्यावसायिक भवनों के नक्शे बिना पार्किंग दिए पास हुए हैं। कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर पक्का अतिक्रमण कर लिया है। जांच होना चाहिए।
    रवि खवसे, मुलताई (मध्यप्रदेश)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular