स्वदेशी और स्वावलंबन की ओर युवा चेतना का सशक्त कदम।
विंध्य स्टोरी समाचार सतना। 30 जुलाई 2025, बुधवार।एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के सभागार में स्वदेशी जागरण मंच, स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत जिला विचार वर्ग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में स्वदेशी विचारधारा को जागृत कर उन्हें आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में भागीदार बनाना था। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री आलोक सिंह चौहान, प्रांत संयोजक स्वदेशी जागरण मंच,जबलपुर ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि विदेशी उत्पादों की अंधाधुंध खपत ने हमारी स्थानीय अर्थव्यवस्था, पारंपरिक कारीगरी और कृषि व्यवस्था को कमजोर किया है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे तकनीकी नवाचार, स्टार्टअप्स, कुटीर उद्योग और कृषि आधारित उद्यमों के माध्यम से स्वदेशी को अपनाएं और देश को आर्थिक रूप से सशक्त बनाएं। साथ ही उन्होंने अमेज़न, फ्लिपकार्ट और विदेशी उत्पादों विशेषतः अमेरिका, चीन और तुर्की के सामनों के बहिष्कार की अपील की। कार्यक्रम में श्री उत्तम बनर्जी जी प्रांत कार्यवाह महाकौशल प्रांत ने कहा कि स्वदेशी केवल एक आर्थिक विकल्प नहीं, बल्कि यह आत्मगौरव, सांस्कृतिक अस्मिता और राष्ट्रीय स्वतंत्रता का मार्ग है। उन्होंने भारत के सांस्कृतिक और आर्थिक परिप्रेक्ष्य में स्वदेशी विचारधारा की व्यापक भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग में स्वदेशी और स्वावलंबन की भावना पहुंचनी चाहिए।प्रांत विचार प्रमुख श्री राकेश तिवारी ने स्वदेशी आंदोलन के ऐतिहासिक विकास और वर्तमान संदर्भ पर सारगर्भित चर्चा की। प्रांतीय महिला प्रमुख श्रीमती राजकुमारी शुक्ला ने महिलाओं की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि “स्वदेशी और स्वावलंबन की दिशा में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है। उन्होंने स्वदेशी के लिए नारे भी लगवाए। कार्यक्रम के दौरान मंचस्थ सभी अतिथियों का स्वागत श्री जयप्रकाश गुप्ता, उद्यमिता प्रकोष्ठ ने पुष्प भेंट कर किया। उपस्थित प्रमुख जनों में प्रो चांसलर श्री अनंत कुमार सोनी, डायरेक्टर श्री अवनीश कुमार सोनी, रमाकांत मिश्रा (विभाग संयोजक), रत्नेश यादव (जिला समन्वयक), मनोहर पथरोल (प्रांतीय पूर्णकालिक),श्री सुरेश सिंह सेंगर,सह विचार प्रमुख ने वृत प्रस्तुत किय। एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अनमोल केसरवानी, स्वागत भाषण श्री रावेंद्र दीक्षित ने प्रस्तुत किया। सभागार में स्वदेशी गीत की प्रस्तुति ज्ञानेंद्र मिश्रा एवं जगदीश गुप्ता द्वारा दी गई। स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग एवं विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार की शपथ श्री आलोक सिंह परिहार द्वारा उपस्थित जनों को दिलाई गई। उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और आम नागरिकों ने संकल्प लिया कि वे अधिकतम स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करेंगे, स्थानीय उद्यमों को बढ़ावा देंगे और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सक्रिय योगदान देंगे। इसमें संघ की 13 आनुषंगिक इकाइयों के सदस्यों सहित 15 मातृशक्ति की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।आभार प्रकट श्रीमती ममता गुप्ता जिला महिला प्रमुख ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।