उचेहरा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरोखर के सरपंच एवं रोजगार सहायक पर लग रहे हैं पंचायत के सामान के गमन के आरोप
उचेहरा/ जी हां मामला ग्राम पंचायत पिपरोखर पोस्ट अटरा का है ग्रामीणों द्वारा यह आरोप लगाया जा रहा है कि पंचायत में उपयोग होने वाला सामान जैसे कंप्यूटर इनवर्टर कुर्सी इत्यादि समान सरपंच एवं रोजगार सहायक अशोक मिश्रा द्वारा मिलकर अपने घर के निजी उपयोग में लाया जा रहा है ग्रामीणों का यह भी कहना है कि सरपंच तो नाम मात्र की हैं उनके पति प्यारेलाल कुशवाहा ही पंचायत का करते हैं संचालन एवं जो ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए कुछ गिने-चुने पिछलग्गू लोगों को ही दिया गया है कुछ लोग प्रधानमंत्री आवास के ऐसे भी पात्र हैं जिन्होंने घर बनवाकर छत नहीं डलवाया मात्र टीन सेट लगवा लिया और उनकी तीसरी किस्त भी उनको मिल चुकी है कहीं नहीं कहीं इस पंचायत में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार कायम है जहां एक और माननीय मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार मुक्त मध्य प्रदेश की बात करते हैं दूसरी ओर ऐसा मामला नागौद विधानसभा अंतर्गत ब्लॉक उचेहरा में सामने आया है मामले को लेकर उचेहरा सीईओ से बात की गई सीईओ उचेहरा साफ कहना है कि मामले की हम उच्च जांच कराएंगे