Saturday, January 11, 2025
spot_img
Homeविंध्य क्षेत्रइंडियाज बेस्ट सिम्स गॉट टैलेंट का दूसरा चरण रीवा में हुआ संपन्न

इंडियाज बेस्ट सिम्स गॉट टैलेंट का दूसरा चरण रीवा में हुआ संपन्न

65 बच्चो ने दूसरे चरण में लिया हिस्सा

आयोजन के मुख्य अतिथि गुलाब रामराज शुक्ला

डॉयरेक्टर अभय ग्रुप ऑफ कंपनीज

रीवा। स्नेहा इवेंट एंड मैनेजमेंट के तत्वाधान इंडियाज बेस्ट सिम्स गॉट टैलेंट रियलिटी शो अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष सतना श्री सतीश शर्मा विशिष्ट अतिथि अंकुल त्रिपाठी युवाउद्योगपति एवं समाजसेवी अमरपाटन, द्वारा दीप प्रज्वलन के बाद,ऑडिशनके दूसरे चरण का शुभारंभ किया गया ऑडिशन के दूसरे चरण में 65 बच्चों ने लिया भागीदारी, ली इंडियाज बेस्ट सिम्स गॉट टैलेंट रियलिटी शो में मुख्य रूप से जज के रूप में अरुण मणि त्रिपाठी लक्खा , विंध्य कोकिला श्रीमति मणिमाला सिंह बघेल, प्रसिद्ध गायिका अनामिका त्रिपाठी, रही है, विशेष उपस्थिति, स्नेहा इवेंट मैनेजमेंट की ब्रांड एम्बेसडर सुश्री अर्चना कुशवाहा जो की राष्ट्रपति सम्मानित है वो अपना बहुमूल्य योगदान संस्था को हमेशा देती है,।। स्पेशल गेस्ट के रूप में ,राजयोगिनी बीके निर्मला दीदी जी जोनल संयोजिका: कला एवं संस्कृति प्रभाग भोपाल जोन (मध्य प्रदेश ) रही,। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि के रूप में बीके प्रकाश द्विवेदी संयोजक : ब्रह्माकुमारीज केंद्र रीवा एवं कला संस्कृति प्रभाग रीवा संभाग । बीके सुभाष भाई ,सोशल प्रभारी ब्रह्माकुमारी रीवा बीके प्रमोद भाई की व्यवस्था प्रमुख ब्रह्माकुमारी रीवा बीके डॉक्टर अर्चना बहन ,मेडिकल बीइंग संयोजिका भोपाल जोन रीवा। ईश्वरीय विश्वविद्यालय रीवा में दूसरे चरण का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति –

सेलिब्रिटी गेस्ट, के रूप में चंद्रकांत द्विवेदी अभिनेता,अंजली पयाशी अभिनेत्री , बघेली हास्य कलाकार उत्तम केवट जी, ने अपना बहुमूल्य समय निकाल कर शामिल हुए , कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में सम्मानित हुए अंकित रॉकी शर्मा,आरंभ युवाओं की नई सोच समिति के संस्थापक व अध्यक्ष,दिगांचल सिंह बघेल (कौटिल्य एकेडमी रीवा शाखा) हास्य कवि श्री आशीष तिवारी निर्मल जी,निलेश श्रीवास्तव,सहयोगी रूप से सभी का आभार व्यक्त करते हैं,जो अपना योगदान संस्था के साथ जुड़े,।। आयोजन में एक से एक प्रतिभागी शामिल हुए ,अपनी प्रतिभा को मंच तक साझा कर जज को अपनी प्रतीतियां दिखाई ,65 बच्चे इसका हिस्सा बने प्रथम चरण एवं द्वितीय वर्ष का सफर रीवा सतना का पूर्ण हुआ आगामी तीसरा चरण इंदौर में किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments