सतना।सीजर के बाद श्रीजी कान्हा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में प्रशूता की मौत के मामले में नोटिस का जवाब नहीं देने पर सीएमएचओ डॉ एलके तिवारी ने रिमाइंडर नोटिस जारी कर बिन्दुओं पर जवाब नहीं देने पर एक पक्षीय कार्रवाई की चेतावनी दी है। डिलौरी रैगांव निवासी पिंकी कुशवाहा पति सुरेन्द्र (20) की 19 अप्रैल को सुबह सीजर से प्रसव के बाद श्रीजा कान्हा हॉस्पिटल में मौत हो गई। इस मामले में सीएमएचओ ने 23 अप्रैल को नर्सिंग होम संचालक से जिन 4 बिन्दुओं पर 48 घंटे में जवाब मांगा था, उनमें नर्सिंग होम में भर्ती के वक्त किस डॉक्टर ने देखा, सीजर से पहले किस मेडिकल विशेषज्ञ ने फिटनेस दिया, किस डॉक्टर ने गर्भवती का सीजर किया,और सीजर से पहले एनेस्थीसिया किस डॉक्टर ने दिया,आदि बिन्दु शामिल थे। लेकिन 8 दिन बाद भी नर्सिंग होम संचालक ने जवाब नहीं दिया।सबसे बड़ा सवाल यह है की अगर लापरवाही नही की गई है तो जवाब देने से क्यों कतरा रहा है संचालक,सूत्रों की माने तो इसके पूर्व के भी गलत ऑपरेशन के कई केश इस हॉस्पिटल में देखे गए है,वही सूत्र बताते हैं कि राजनैतिक संरक्षण प्राप्त होने की वजह से इस पर आज तक ऐसे संगीन मामलों में कोई भी कार्यवाही नहीं हुई, गौरतलब है कि प्रसूता के मौत मामले में संचालक ने जिले के स्वास्थ्य अधिकारी को भी जवाब देना उचित नहीं समझा, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है।
आखिर क्या छुपाना चाहता है श्रीजी कान्हा हॉस्पिटल
RELATED ARTICLES